Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gynae Cancer Treatment जब सर्जरी बनी उम्मीद: जटिल स्त्री कैंसर से जूझ रही महिलाओं को मिला नया जीवन

स्त्री कैंसर से जूझ रही महिलाओं को अब जीवन की नई राह मिल रही है—वह भी एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक और व्यक्तिगत देखभाल की बदौलत। मोहाली स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल के गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग में कई जटिल मामलों का सफल इलाज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

स्त्री कैंसर से जूझ रही महिलाओं को अब जीवन की नई राह मिल रही है—वह भी एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक और व्यक्तिगत देखभाल की बदौलत। मोहाली स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल के गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग में कई जटिल मामलों का सफल इलाज हुआ है।

विभाग की प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. श्वेता तहलान ने बताया कि ‘दा विंची एक्स आई’ जैसी चौथी पीढ़ी की रोबोटिक तकनीक के ज़रिए ओवरी, यूटेरस, सर्विक्स और दुर्लभ वल्वर कैंसर के मामलों में सटीक और सुरक्षित सर्जरी की जा रही है।

Advertisement

एक केस में 84 वर्षीय महिला को यूटेरस कैंसर और हृदय रोग था। उनके लिए रोबोटिक सर्जरी जीवनदायिनी साबित हुई, जिससे ऑपरेशन में खून का नुकसान कम हुआ और मरीज महज तीन दिनों में सामान्य दिनचर्या में लौट आईं।

दूसरे मामले में 20 वर्षीय युवती में बड़ा ओवरी ट्यूमर पाया गया। प्रारंभिक कैंसर के बावजूद उसकी प्रजनन क्षमता सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया गया।

वहीं, एडवांस स्टेज ओवरी कैंसर से पीड़ित एक 60 वर्षीय महिला को साइटोरेडक्टिव सर्जरी और HIPEC थेरेपी दी गई, जिससे उसकी जीवन प्रत्याशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

डॉ. तहलान ने कहा कि हर मरीज की उपचार योजना उसकी उम्र, कैंसर की स्टेज और मेडिकल प्रोफाइल के अनुसार तैयार की जाती है, जिससे परिणाम अधिक प्रभावी और सुरक्षित होते हैं।


Advertisement
×