मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में जिम मालिक पर चलाई गोलियां, चंडीगढ़ के कजहेड़ी में होटल में भी फायरिंग

 मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
मोहाली में बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।-हप्र 
Advertisement
मोहाली और चंडीगढ़ में आज सुबह दो अलग-अलग जगह मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। मोहाली में जहां जिम मालिक को गोलियां मारी गईं वहीं चंडीगढ़ कजेहड़ी में एक होटल पर फायरिंग की गई। दोनों मामलों में एक ही कनेक्शन सामने आ रहा है।
फेज-2 में जिम मालिक विक्की पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जब वह सुबह जिम आया था। बताया जा रहा है कि वह अपनी कार में बैठा था। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक वहां आए और उन्होंने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। विक्की की टांगों पर गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है की पांच राउंड फायर किए गए। उसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं, इसके कुछ देर बाद उन्हीं दो युवकों ने चंडीगढ़ के कजेहड़ी में होटल दिलजोत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहां 10 राउंड फायर किए गए बताए जा रहे हैं। दोनों वारदातों में सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला जेल में बैठे विकास और भोलू की शह किया गया है। विक्की और वीरू की होटल दिलजोत में साझेदारी है। कुछ समय पहले विकास ने एक ऑटो चालक की टांगें तोड़ दी थीं। वह ऑटो चालक विक्की का करीबी था। उसकी शिकायत पर विकास और भोलू पर मामला दर्ज हुआ था और वे दोनों बुड़ैल  जेल में बंद हैं। विकास के परिवार ने विक्की से सिफारिश की थी कि वह ऑटो चालक को गवाही देने से मना कर दे लेकिन विक्की ने ऐसा नहीं किया।  इस बीच विकास की मां ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
'' सुबह 5 बजे के करीब पुलिस को गोलियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विकास और सूरज नाम के व्यक्तियों से उनकी पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसके चलते यह वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इसी मामले की कड़ी के चलते चंडीगढ़ के कजहेड़ी में भी होटल पर फायरिंग हुई है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस से भी को-ऑर्डिनेट किया जा रहा है। ''  
-हरमनदीप सिंह हंस, एसएसपी मोहाली
Advertisement
Show comments