माता मनसा देवी के दर्शनों से की ज्ञाानचंद गुप्ता ने दिन की शुरूआत : The Dainik Tribune

माता मनसा देवी के दर्शनों से की ज्ञाानचंद गुप्ता ने दिन की शुरूआत

माता मनसा देवी के दर्शनों से की ज्ञाानचंद गुप्ता ने दिन की शुरूआत

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को उनके 75वें जन्मदिन पर चंडीगढ़ स्थित आवास पर आयोजित हवन के अवसर पर उन्हें आशीर्वाद देते संत। -हप्र

एस. अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला, 25 मई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों और चाहने वालों की ओर से आयोजित किए गए अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने अपनी पत्नी बिमला देवी के साथ दिन की शुरूआत माता मनसा देवी के दर्शनों से की और मंदिर में पूजा अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया।

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने आज माता के चरणों में पंचकूलावासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने माता से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इसी प्रकार से तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त रहे और भारत पुन: विश्व गुरू बने।

गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कल ही दिल्ली में सभी प्रदेशों की विधानसभाओं के सचिवों तथा ई-विधानसभा के इंचार्जों की बैठक हुई जिसमें हरियाणा विधानसभा को नंबर एक पर चुना गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 9 ऐसी विधानसभाएं चुनी गई हैं जहां ई-विधान का काम नेवा के माध्यम से शुरू हुआ है। शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, पार्षद रीतू गोयल, चंडीगढ़ के मनोनीत पार्षद अमित जिंदल, हरियाणा पोल्ट्री एसोसिएशन (बरवाला) के प्रधान दर्शन कुमार सिंगला ने भी ज्ञानचंद गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी।

चंडीगढ़ स्थित निवास पर यज्ञ में डाली आहूतियां

ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर आयोजित हवन यज्ञ में भाग लिया और मंत्रोच्चारण के बीच आहूतियां डालीं। गुप्ता के साथ उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बृहमचारी सपूर्णानंद जी महाराज, कुमार स्वामी, स्वामी गुरू मनमोहन निरंकारी और डॉ. अमृता दीदी मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के नन्हे बच्चों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया। गुप्ता ने बच्चों की सुविधा के लिए स्कूल को वाई-फाई करने के लिए 2 लाख 11 हजार रqपए की राशि देने की घोषणा की। गुप्ता ने स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका मनोबल बढाया।

एमडीसी में रक्तदान शिविर, पौधारोपण

गुप्ता ने सामुदायिक भवन, एमडीसी सेक्टर 6 में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। उनके साथ महापौर कुलभूषण गोयल मौजूद रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात गुप्ता ने एमडीसी सेक्टर 5 मार्किट के समीप पौधारोपण किया और कन्याओं को भोजन करवाया। उन्होंने सेक्टर 5 और सेक्टर 11 की मार्किटों में आयोजित भंडारे में लोगों को भोजन वितरित किया। गुप्ता ने सुखदर्शनपुर गउशाला में पहुंच कर गौ माता को गुड़ और चारा खिलाया।

डायलेसिस सेंटर का किया उद्घाटन

ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एंड हैल्थकेयर सेंटर सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सेंटर का उद्घाटन किया। गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एंड हैल्थकेयर सेटर का उद्घाटन 2 वर्ष पूर्व किया गया था और प्रसन्नता है कि आज यहां डायलेसिस सेंटर की शुरूआत हुई है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...