ज्ञानचंद गुप्ता ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का करवाया समाधान
स्वदेशी मेले में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। उन्होंने सभी समस्याओं को का त्वरित समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर निर्देश दिए। दरबार के दौरान एक पंचकूला से गरीब परिवार की बेटी करिश्मा पुत्री राम पुकार ने कॉलेज शिक्षा (एमए) के लिए फीस सहायता मिली। इस पर गुप्ता ने तुरंत 11000 का चेक प्रदान किया और भविष्य में सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बेटी को शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
जनता दरबार के बाद गुप्ता सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में महिला आयाम द्वारा आयोजित पहले स्वदेशी मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेला 26 से 28 सितंबर तक स्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। महिला आयाम प्रमुख बेनु राव ने मेले के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, स्वदेशी प्रदर्शनी, स्वादिष्ट खानपान, झूले और खेलकूद जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद हरेंद्र मलिक, पूर्व महासचिव वीरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व मार्केट चेयरमैन अशोक शर्मा उपस्थित रहे।