मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्ञानचंद गुप्ता ने किया बरवाला मंडी का निरीक्षण

फसल की गुणवता एवं वजन की जांच की
बरवाला अनाज मंडी में शनिवार को दौरा करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को पंचूकला हलके की बरवाला अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई आढ़तियों की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई बोरियों में तोल के हिसाब से चावल की मात्रा एक किलो से डेढ़ किलो तक कम थी। कई ढेरियों में नमी की मात्रा निर्धारित स्तर से अधिक पाई गई। अधिक नमी होने के बावजूद चावल की भराई और तुलाई की जा रही थी, जिस पर गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके चलते मंडी सचिव ने संबंधित आढ़तियों पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया।

गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनाज मंडी में जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र ही पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, मार्केट कमेटी बरवाला के अध्यक्ष देशराज पोसवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, सरपंच ओम सिंह राणा, संदीप राणा, हर प्रसाद शर्मा, मैनपाल, जतिन गोयल, मनीष गुप्ता, राहुल राणा उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Show comments