ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया योग का वैश्विक महत्व
पंचकूला, 21 जून (हप्र)पंचकूला स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान एमडीसी सsक्टर-5, परिसर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शनिवार को आयोजन हुआ। इस वर्ष का थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' को केंद्र में रखकर यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान चंद गुप्ता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हरियाणा ने उपस्थित होकर योग के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी नागरिकों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का समन्वय करता है। गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून 2015 को योग की पहचान अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर करवा कर स्वस्थय क्रांति की शुरूआत की। योग और ध्यान हमारे प्राचीन ऋषियों मुनियों की पद्धति रही है। योग और ध्यान का अभ्यास हमें उस ईश्वर के साथ एकता की दिव्य खोज की ओर ले जाता है जिस पर संसार के सभी धर्म टिके है। योग के अभ्यास द्वारा व्यक्ति अपने जीवन की साधारण दिनचर्या से परे आध्यात्मिक ऊचांइयों तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को योग युक्त और नशा मुक्त हरियाणा को दृढ़ संकल्पित है।
कार्यक्रम में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। भारतीय योग संस्थान एवं भारतीय योग संगठन, चंडीगढ़ के योग साधकों ने मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न योगासन व प्राणायाम का अभ्यास किया। प्रतिभागियों के लिए आयोजकों द्वारा टी-शर्ट, योगा मेट एवं रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान पंचकूला के डीन प्रो. गुलाब चंद पमनानी, डीन ईचार्ज प्रो. सतीश गंधर्व, डीएमएस डॉ. गौरव गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ दिनेश शर्मा, स्वामी प्रसाद मिश्रा, सुरेश वर्मा पार्षद, प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र लुबाना पार्षद, हरेन्द्र मलिक पार्षद रंजिता मेहता पूर्व चेयरमैन बाल विकास, अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा हरियाणा इत्यादि एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।