गुरु रविदास ने कुरीतियों को खत्म कर भाईचारे को दिया बढ़ावा : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 फरवरी (हप्र)
संत रविदास के जन्म के दौरान हमारे देश में रूढिवादिता, अंधविश्वास, आडंबर और धर्म व जातिपाति को लेकर काफी भेदभाव था। उन्होंने समाज से इन कुरीतियों को खत्म करके आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए भक्ति आंदोलन के मार्ग को अपनाया। उनकी गिनती भक्ति आंदोलन के प्रमुख संतों में होती थी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने कही । टंडन ने गुरु रविदास जयंती पर सेक्टर 39 की गवर्नमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ निगम महापौर हरप्रीत कौर बबला, वरिष्ठ उपमहापौर जसबीर सिंह बंटी, पार्षद गुरबक्श कौर रावत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजीव ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष अमित नागर, सोशल मीडिया पूर्व जिला संयोजक नितेश रतन, आशीष चौधरी, रमेश चौधरी आदि भी उपस्थित थे । इस दौरान अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया था।
पीजीआई में भव्य कार्यक्रम
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव पर पीजीआई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर गुरु जी को नमन किया। जसपाल सिंह, सतीश गर्ग, समाजसेवी कार्डियोलॉजिस्ट नीलम दहिया, ममता डोगरा व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु जी को याद किया। जैन ने कहा कि श्री गुरु रविदास किसी एक जाति नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के गुरु हैं। उन्होंने संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए मार्गदर्शन किया है। जैन ने कहा कि श्री गुरु रविदास सभा पूरी मानवता की सेवा कर रही है। सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद, मुख्य संरक्षक उत्तम सिंह, चेयरमैन डॉ. आर. पी. सिंह और अन्य पदाधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल 2025 भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
मनीमाजरा में धूमधाम से मनाई जयंती
मनीमाजरा (हप्र) : श्री गुरु रविदास सभा नगला मोहल्ला मनीमाजरा द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। सभा के सदस्य सुरमुख सिंह ने बताया कि कीर्तन के बाद गुरू का अटूट लंगर चला। सभा सदस्य हीरा सिंह ने बताया कि शाम को अलग अलग महापुरुषों द्वारा गुरू रविदास जी महाराज की कथा की गई। सभा ने पूर्व पार्षद जगतार जग्गा, इमरान मंसूरी, व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह, शाम सिंह, अकाली दल प्रधान सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया।
मौली जागरां में धूमधाम से मनाई जयंती
मनीमाजरा (हप्र) : गांव मौली जागरां में श्री संत रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । इसमें गांव व आसपास के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर हरभजन सिंह मौली ने बताया की भवन में सुखमनी साहिब जी का पाठ व कीर्तन के साथ दीवान सजाया गया और गुरु का लंगर भी लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और कांग्रेस महासचिव वसीम मीर पहुंचे । इस अवसर पर प्रधान राम दास जी, तुलसी राम , सरपंच के.एस.ठाकुर, सोहन लुभाना, गुरदीप सरपंच, बलवीर सिंह, सवर्ण सिंह, जोगिन्दर ,परोलु, शिव कुमार, राम सरूप, राजू, दलविंदर, अमृत सिंह मौजूद थे।
महान संत थे संत गुरु रविदास : भंडारी
पंचकूला (हप्र) : संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गांव बतौड में भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की। जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, गोपाल राणा खटोली, हेम सिंह राणा, कैप्टन सतपाल राणा, सरपंच अमन भरैली, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह, जगदीश कश्यप आदि मौजूद रहे। पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड व कृष्ण पाल ठेकेदार, पंच राम कुमार, महिपाल, सोहन लाल, सुरेन्द्र, बलविंदर सहित गांव बतौड की मन्दिर कमेटी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।