मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Guru Nanak Dev Jayanti : गुरु नानक देव की जयंती पर पाकिस्तान जाएंगे 1794 श्रद्धालु

ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब सहित कई गुरुधामों के होंगे दर्शन
Advertisement

Guru Nanak Dev Jayanti : गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर भारत से कुल 1794 श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा पर जाएंगे। इस धार्मिक यात्रा को लेकर संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत-पाक के बीच तनाव के चलते कई महीनों तक बंद रही यह यात्रा अब पुनः शुरू की जा रही है, क्योंकि सीमा पार हालात अब सामान्य हो चुके हैं।

शुक्रवार को सभी श्रद्धालु अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यालय पहुंचे, जहां यात्रा से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं। यहां पर श्रद्धालुओं को उनके पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज सौंपे गए। समिति ने सुरक्षा और अनुशासन संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Advertisement

जत्थे के इंचार्ज कुलविंदर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को सुबह 8:30 बजे जत्था अमृतसर से रवाना होगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित कई पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। यह सभी स्थल गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थान हैं।

एसजीपीसी और जत्था प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अनुशासन और एकता बनाए रखने की अपील की है। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान जत्थे से अलग न होने, सुरक्षा नियमों का पालन करने और पवित्रता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। कुलविंदर सिंह ने कहा कि इस बार संगत में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित इस यात्रा को लेकर श्रद्धालु भावविभोर हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्य से की जा रही है, ताकि श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के उपदेशों और जीवन से प्रेरणा ले सकें। इस यात्रा के माध्यम से भारत-पाक संबंधों में धार्मिक और सांस्कृतिक संवाद को भी नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGuru Nanak Dev JayantiHindi NewsIndia Pakistan tensionKartarpur Sahiblatest newsNankana SahibPakistanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments