गुरदर्शन सिंह सैनी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का ट्रक भेजा
पंजाब के एक बड़े हिस्से में बाढ़ से हुई भारी तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए, डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने अपने लोगों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है।
प्राकृतिक आपदा के कारण आई इस दुख की घड़ी में, उन्होंने रविवार को डेरा बस्सी से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अपनी मेहनत की कमाई से आवश्यक राहत सामग्री का एक ट्रक भेजा। जिसमें दवाइयाँ, पीने के पानी की बोतलें, बैटरियाँ, मच्छरदानियाँ, पशुओं के लिए चारा और चारा शामिल था। राहत सामग्री का ट्रक भेजते हुए सैनी ने कहा कि सैकड़ों गाँवों के जलमग्न होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद के लिए डेरा बाबा नानक में राहत सामग्री भेजी गई है। संकट की इस घड़ी में, वे भारतीय जनता पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब की जनता के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में, पंजाब भाजपा प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और लोगों की हर ज़रूरत को पार्टी द्वारा पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदीप, राजू, मेजर, सोनी समगौली, बाबू कुरावाला, अचिंत, दविंदर, पुष्पिंदर मेहता, हरप्रीत सिंह टिंकू, सनत भारद्वाज, गुलज़ार सिंह उपस्थित थे।