मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरबाज मान का इनोवेशन : ‘मेड इन इंडिया’ गोल्फ वेज सिस्टम लॉन्च

चंडीगढ़ के पेशेवर गोल्फर गुरबाज मान ने भारतीय गोल्फ इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। उन्होंने देश का पहला ‘मेड इन इंडिया इंटरचेंजेबल गोल्फ वेज सिस्टम’ लॉन्च किया है, जिसे ‘पिनाकिन वेज सिस्टम’ नाम दिया गया है। यह नवाचार पूरी...
Advertisement

चंडीगढ़ के पेशेवर गोल्फर गुरबाज मान ने भारतीय गोल्फ इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। उन्होंने देश का पहला ‘मेड इन इंडिया इंटरचेंजेबल गोल्फ वेज सिस्टम’ लॉन्च किया है, जिसे ‘पिनाकिन वेज सिस्टम’ नाम दिया गया है। यह नवाचार पूरी तरह भारतीय तकनीक, शिल्प और इंजीनियरिंग कौशल का संगम है — जो अब तक विदेशी ब्रांडों के दबदबे वाले इस क्षेत्र में एक स्थानीय विकल्प के रूप में उभरा है।

इस वेज-सिस्टम को चंडीगढ़ गोल्फ अकादमी के सहयोग से विकसित किया गया है। यह ‘स्पेशलाइज्ड आयरन क्लब’ खिलाड़ियों को विभिन्न टर्फ परिस्थितियों में बेहतर नियंत्रण और सटीकता प्रदान करता है।

Advertisement

गुरबाज मान ने कहा, ‘हमने इस मॉड्यूलर सिस्टम को खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ऊंचा उठाने के लिए डिज़ाइन किया है। चाहे कठोर फेयरवे हो या नरम रेत, खिलाड़ी अब क्लब के कोण और वजन को सटीक रूप से एडजस्ट कर अपने शॉट्स को और प्रभावी बना सकते हैं।’

गोल्फ में वेज वे क्लब होते हैं जिनका लॉफ्ट सबसे ऊँचा और शाफ्ट सबसे छोटा होता है। इनका उपयोग आम तौर पर शॉर्ट गेम में, जैसे अप्रोच, चिप या बंकर शॉट  के लिए किया जाता है। ‘पिनाकिन वेज सिस्टम’ इन्हीं पारंपरिक वेजेज का आधुनिक, भारतीय संस्करण है जो प्रदर्शन और विश्वसनीयता दोनों में उच्च मानक स्थापित करता है।

सहयोग और नवाचार का मेल

इस परियोजना में चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन (सीजीए) के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। प्रत्येक क्लब हेड को माइक्रो-इंजीनियर्ड एलॉय से तैयार किया गया है ताकि खिलाड़ियों को शॉट के हर कोण पर अधिकतम नियंत्रण मिल सके। इस अभिनव उत्पाद के पीछे दो युवा उद्यमी अक्षय उप्पल और सत्यम तलवार भी हैं, जिन्होंने तकनीकी विकास में अहम भूमिका निभाई।

उप्पल ने बताया, ‘हम केवल मौजूदा डिज़ाइनों को सुधार नहीं रहे हैं; हम नई पीढ़ी की सामग्रियों और संरचनाओं के साथ प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।’

सत्यम तलवार ने जोड़ा, ‘हम एक एआई-आधारित स्विंग विश्लेषण मॉड्यूल पर भी काम कर रहे हैं, जो खिलाड़ियों की व्यक्तिगत तकनीक को समझकर सुधार के सुझाव देगा।’

‘मेक इन इंडिया’ का नया मानक

‘पिनाकिन वेज सिस्टम’ का अनावरण न सिर्फ तकनीकी नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अब स्पोर्ट्स इक्विपमेंट डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा चुका है।

गुरबाज मान का यह प्रयास उन युवा खिलाड़ियों और इंजीनियरों के लिए प्रेरणा है जो भारतीय खेलों में तकनीकी आत्मनिर्भरता की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं।

 

Advertisement
Tags :
chandigarhGolfGolf InnovationGurbaaz MannMade in IndiaPinakin Wedge Systemगुरबाज मानगोल्फगोल्फ नवाचारचंडीगढ़पिनाकिन वेज सिस्टमभारतीय तकनीक
Show comments