मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ में चली गोलियां, लॉरेंस गैंग के करीबी की मौत

पीछा करते हुए रोकी कार, फिर किया हमला
Advertisement
चंडीगढ़ सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में सोमवार सायं हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी के रूप में हुई है, जो लॉरेंस गैंग का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, लेकिन आरोपी फरार हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीन हमलावरों ने कार सवार इंद्रप्रीत का काफी देर तक पीछा किया। टिंबर मार्केट के पास उन्होंने अपनी गाड़ी आगे निकालकर उसकी कार को रोका और अचानक उस पर पांच राउंड फायर कर दिए। एक गोली उसकी छाती में लगी। गंभीर हालत में उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सेक्टर 33 का निवासी था और उसके पिता पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं।

Advertisement

क्रिमिनल रिकॉर्ड और गैंग कनेक्शन की पुष्टि

इंद्रप्रीत के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसका लॉरेंस गैंग से सीधा संपर्क था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हाल में लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के बीच चल रहे मतभेदों का इस घटना से कोई संबंध है या नहीं।

हाल ही में हुई थी शादी, पीयू चुनावों में भी था सक्रिय

इंद्रप्रीत पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाता था। लगभग एक माह पहले उसकी शादी हुई थी, जिसमें राजनीतिक, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख लोग शामिल हुए थे। उसकी हत्या से शहर के सामाजिक और राजनीतिक हलकों में हलचल है।

चंडीगढ़ से सटे बॉर्डर सील किए

वारदात के बाद डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चंडीगढ़ के सभी प्रवेश द्वार सील कर दिए और मोहाली व पंचकूला की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार इंद्रप्रीत के गोल्डी बराड़, भगवानपुरिया और संपत नेहरा से भी संपर्क थे।

 

Advertisement
Show comments