ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जीएमएसएसएस-26 में गली क्रिकेट टूर्नामेंट

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 अप्रैल (हप्र) यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को जीएमएसएसएस-26 में गली क्रिकेट टूर्नामेंट के अधीन एक विशेष मैच का आयोजन किया, जो विशेष बच्चों को समर्पित था। आश्रय की अगुवाई वाली टीम नंबर 2 ने टीम नंबर...
शुक्रवार को जीएमएसएसएस-26 में गली क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल शिक्षा निदेशक हर्षिंदर पाल सिंह बराड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 अप्रैल (हप्र)

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को जीएमएसएसएस-26 में गली क्रिकेट टूर्नामेंट के अधीन एक विशेष मैच का आयोजन किया, जो विशेष बच्चों को समर्पित था। आश्रय की अगुवाई वाली टीम नंबर 2 ने टीम नंबर 1 पर 48 रनों की शानदार जीत दर्ज की। आश्रय ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 19 गेंदों पर 36 रन बनाए। उनकी टीम ने आठ ओवर में 75/1 का स्कोर बनाया। जवाब में साहिल की अगुआई वाली टीम 27/6 पर सिमट गई। स्कूल शिक्षा निदेशक हर्षिंदर पाल सिंह बराड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में दोनों टीमों को सम्मानित किया। एग्जीबिशन मैच इस शनिवार से शुरू होने वाले हैं, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले होंगे।

Advertisement

Advertisement