मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीएसटी रिफॉर्म्स से हरवर्ग को मिलेगा लाभ : ज्ञानचंद गुप्ता

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार ऐतिहासिक कदम है और इसका लाभ हर वर्ग के नागरिक को मिलेगा। गुप्ता मंगलवार को पंचकूला...
पंचकूला के रेस्ट हाउस में मंगलवार को जीएसटी में किए गए सुधारोें के बारे में जानकारी देते हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार ऐतिहासिक कदम है और इसका लाभ हर वर्ग के नागरिक को मिलेगा।

गुप्ता मंगलवार को पंचकूला स्थित हरियाणा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे दवाइयां, खाद्य वस्तुएं और इलेक्ट्रिक वाहनों पर या तो टैक्स 0 फीसदी कर दिया गया है या 5 फीसदी तक सीमित कर दिया गया है। खुशी की बात है कि लाइफ सेविंग ड्रग्स पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 0 फीसदी और 99 फीसदी वस्तुओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया है। किसान को एक ट्रैक्टर खरीदने पर 1 लाख रुपये का फायदा होगा। शिक्षा के लिए भी यह राहत की खबर है क्योंकि स्टेशनरी वस्तुओं जैसे नोटबुक, एक्सरसाइज बुक्स और पेंसिल पर टैक्स हटा दिया गया है।

Advertisement

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस रिफॉर्म से गरीब ही नहीं, बल्कि अमीर तबका और एग्रीकल्चर सेक्टर को भी बड़ा फायदा मिलेगा। उन्हाेंने कहा कि 2017 में जब जीएसटी लगाया था तब केवल 66 लाख व्यापारी जीएसटी भरते थे, अब 1.5 करोड़ व्यापारी जीएसटी की रिटर्न भर रहे हैं और आने वाले समय जीएसटी की रिटर्न भरने वाले व्यापारियों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड हरियाणा के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश गोयल, बीबी सिंगल, नरेंद्र मलिक पार्षद, वीरेंद्र राणा पूर्व जिला महासचिव, अशोक शर्मा व नवीन गर्ग ने भी अपने विचार साझा किए और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Show comments