जीएसटी रिफार्म से हरियाणा वासियों को होगा चार हज़ार करोड़ का फायदा : असीम गोयल
भाजपा मुख्यालय पंचकमल में जीएसटी रिफार्म पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री असीम गोयल ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई भारी छूट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता इसे बचत उत्सव के रूप में मना रही है। गोयल ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से हरियाणा वासियों को ही 4 हज़ार करोड़ रुपयों का फायदा होगा। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, जिला महामंत्री जय कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, तेजिंदर गुप्ता टोनी, जिला मीडिया इंचार्ज के. चन्दन उपस्थित रहे। एक प्रश्न के जवाब में असीम गोयल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्षों से कांग्रेस ने देश को टैक्स के जाल में उलझा कर रखा था। उन्होंने बताया, जीएसटी कौंसिल की बैठकों में विपक्षी दल जीएसटी रिफार्म की तारीफ़ करते हैं पर बाहर आते ही मीडिया में नकारात्मक बातें शुरू कर देते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि व्यापारियों को भी जीएसटी रिफार्म के प्रति जागरूक करेंगे।