मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुरानी गाड़ियों पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाये : जेएस नेयोल

ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आम सभा संपन्न
Advertisement

ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन (एआईसीडीए) की 25वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को मनीमाजरा में आयोजित की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने कहा कि देशभर में कार बाजार और डीलर्स का वार्षिक कारोबार लगभग चार लाख करोड़ रुपये का है, जिससे लाखों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। इसके बावजूद यह क्षेत्र सरकारी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेएस नेयोल, जो इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, ने मीडिया से बातचीत में कार बाजार से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त पर वर्तमान में 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है, जिसे घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और कारोबार सुगमता से चल सकेगा। नेयोल ने थर्ड पार्टी पेमेंट के मामलों में खातों को सील किए जाने की प्रक्रिया को भी अनुचित बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कार डीलरों से शीघ्र जीएसटी नंबर प्राप्त करने की अपील की, जिससे उनके व्यापार में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके। चंडीगढ़ के कार बाजार से जुड़े व्यापारियों को उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने की मांग का समर्थन करते हुए नेयोल ने आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को उचित मंच पर उठाया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के स्थानीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर जैन शैंकी ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से आए सभी कार डीलरों का स्वागत किया। उन्होंने भी जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे व्यापार में सहूलियत होगी और सरकार को भी इस क्षेत्र की समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी। सभा में चंडीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह, करनबीर सिंह (टीका), उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, महासचिव गुरजीत सिंह, सह-सचिव सन्नी सिंह, खरड़ से उपाध्यक्ष रवि मल्होत्रा और सोलन से उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments