मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरको बैंक कॉलोनी में सामूहिक साधना

पंचकूला (हप्र) हरको बैंक स्टाफ कॉलोनी, सेक्टर-20 पंचकूला में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. प्रफुल्ल रंजन रहे। कार्यक्रम में...
Advertisement

पंचकूला (हप्र)

हरको बैंक स्टाफ कॉलोनी, सेक्टर-20 पंचकूला में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. प्रफुल्ल रंजन रहे। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक उर्वशी गुप्ता, प्रबंधक यशवीर सिंह, जयपाल सिंह, सहायक प्रबंधक हर्ष भारती, यूनियन प्रधान गोकुल नगरकोटी और सूरत सिंह ने उनका स्वागत किया। डॉ. रंजन ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ पर्यावरण और मानव कल्याण को जोड़ती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन में अपनाएं और सामूहिक स्वास्थ्य की दिशा में जागरूकता फैलाएं।

Advertisement

Advertisement
Show comments