मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भोज कोटी ग्राम सचिवालय में हरियाली अभियान

भोज कोटी ग्राम पंचायत में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सचिवालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से सरपंच उदय सिंह और वनरक्षक राम मेहर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों...
मोरनी के भोज कोटी ग्राम पंचायत में पौधारोपण करते सरपंच व वन विभाग अधिकारी। -निस
Advertisement

भोज कोटी ग्राम पंचायत में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सचिवालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से सरपंच उदय सिंह और वनरक्षक राम मेहर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।

कार्यक्रम में गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरपंच उदय सिंह ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम पौधे लगाने के लिए सबसे अनुकूल समय है, क्योंकि इस दौरान पौधों की वृद्धि तेज होती है और उनके सूखने की संभावना कम रहती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल और रखरखाव करें।

Advertisement

Advertisement