शराब पीने से रोकने पर पोते ने की दादी की हत्या
डेराबस्सी की गुलाबगढ़ रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां 22 वर्षीय युवक ने अपनी 85 वर्षीय दादी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पोता आशीष सैनी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुमीत मोर ने बताया कि आरोपी की मां, वीना सैनी, के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वीना ने बताया कि उसका पति और बड़ा बेटा घर से बाहर थे। घर पर उस समय उसकी सास गुरबचन कौर और बेटा आशीष ही मौजूद थे। वीना ने बताया कि आशीष लंबे समय से शराब पीने का आदी था और परिजन उसे अक्सर शराब छोड़ने की सलाह देते रहते थे।
बुधवार शाम जब वीना घर लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो आशीष ने दरवाजा खोला और कहा कि दादी ने फिर उसे शराब पीने से रोका था, जिससे गुस्से में आकर उसने दादी पर चाकू से हमला कर दिया।
जब वीना अंदर गई, तो उसने देखा कि गुरबचन कौर की गर्दन में चाकू धंसा हुआ था और कमरे में खून फैला पड़ा था। यह देखकर वह चीख पड़ी और मदद के लिए शोर मचाया, तभी आशीष मौके से फरार हो गया।
आरोपी मौके से हुआ फरार
सूचना मिलते ही डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ और थाना प्रभारी सुमीत मोर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू घरेलू था और वार इतनी बेरहमी से किए गए थे कि चाकू गर्दन में ही फंसा मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।