Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में भव्य विजयी तिरंगा यात्रा

मोहाली, 26 मई (निस) कश्मीर में आतंकी हमले और भारत सरकार द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई के समर्थन में आज मोहाली में एक भव्य विजयी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा सेक्टर 78 स्थित रतन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में सोमवार को तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते परविंदर सिंह सोहाना और सुंदरलाल अग्रवाल।
Advertisement

मोहाली, 26 मई (निस)

कश्मीर में आतंकी हमले और भारत सरकार द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई के समर्थन में आज मोहाली में एक भव्य विजयी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा सेक्टर 78 स्थित रतन कॉलेज से प्रारंभ होकर पूरे शहर में निकाली गई। यात्रा में सभी वर्गों और धर्मों के लोग शामिल हुए। पंच-सरपंच, नंबरदार, नगर काउंसलर, सामाजिक संगठन, कश्मीरी विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। शिरोमणि अकाली दल के हल्का इंचार्ज परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि यह हमला मानवता पर हमला था और भारत सरकार व सेना की कार्रवाई सराहनीय है। भाजपा नेता सुंदर लाल अग्रवाल ने इसे शहीदों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद के विरुद्ध जनआंदोलन बताया। पूर्व काउंसलर अशोक झा ने कहा कि भारत ने करारा जवाब दिया है और आगे भी देगा। मुस्लिम समाज के नेता अनवर हुसैन ने कहा कि पूरा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई इस हमले के खिलाफ एकजुट है। भाजपा मीडिया इंचार्ज हरदेव सिंह उभा, शलिंदर आनंद और दलित चेतना मंच पंजाब के प्रधान शमशेर पुरखालवी ने जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा में शहर के प्रमुख लोग प्रदीप भराज, मनजीत सिंह मान, बलविंदर सिंह,गगनदीप सिंह सोहाना, अमन पूनियां, बलविंदर सिंह मोटेमाजरा, हैप्पी सनेटा, हरिंदर सिंह सुखगढ़, कैप्टन रमनदीप सिंह बावा, कुलदीप सिंह, सतिंदर सिंह मौजपुर, हरजीत सिंह सेखों, जीती भारतपुर, रविंदर कुमार बैरमपुर, जसवंत सिंह रायपुर, तरण धालीवाल, मलकीत सिंह (सरपंच दाऊं), जतिंदरपाल सिंह जीपी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×