आवासीय परियोजना द स्काई हाइट्स का भव्य अनावरण
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) लक्स एस्टेट रियल्टी ने सेक्टर 24 पंचकूला में अपनी प्रतिष्ठित आवासीय परियोजना द स्काई हाइट्स का भव्य अनावरण द ललित, चंडीगढ़ में किया। इस आयोजन को 400+ प्रतिष्ठित चैनल पार्टनर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एमडी मनोज गुप्ता ने...
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
लक्स एस्टेट रियल्टी ने सेक्टर 24 पंचकूला में अपनी प्रतिष्ठित आवासीय परियोजना द स्काई हाइट्स का भव्य अनावरण द ललित, चंडीगढ़ में किया। इस आयोजन को 400 प्रतिष्ठित चैनल पार्टनर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एमडी मनोज गुप्ता ने प्रबंधन, निदेशकों, आर्किटेक्ट्स और सलाहकारों के साथ कंपनी के लक्जरी लिविंग के दृष्टिकोण को साझा किया। लॉन्च के तुरंत बाद 25% इन्वेंटरी बुक हो गई और पूछताछ तथा क्लाइंट विजिट्स में जबरदस्त वृद्धि देखी गई।
Advertisement
Advertisement