मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंडक्शन वीक का ग्रैंड फिनाले: एमसीएम कॉलेज में इन्फोटेनमेंट की धूम

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय का इंडक्शन वीक शनिवार को रंगारंग इन्फोटेनमेंट एक्सट्रावेगेंजा के साथ संपन्न हुआ। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में आयोजित इस सप्ताहभर की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशी छात्राओं को कॉलेज की संस्कृति,...
एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय में इंडक्शन वीक समापन कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय का इंडक्शन वीक शनिवार को रंगारंग इन्फोटेनमेंट एक्सट्रावेगेंजा के साथ संपन्न हुआ। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में आयोजित इस सप्ताहभर की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशी छात्राओं को कॉलेज की संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराना रहा।

समापन समारोह में उत्साह अपने चरम पर था। प्रसिद्ध अभिनेता और टीवी प्रस्तोता प्रिंस कंवलजीत, लोकप्रिय गायक-अभिनेता सिंगा और सुरों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं गायिका भूमि ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कॉलेज की विभिन्न समितियों और क्लबों के डीन व संयोजकों का परिचय भी कराया गया, जिससे छात्राओं को संस्थान में उपलब्ध गतिविधियों और अवसरों की जानकारी मिली।

Advertisement

रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी। हास्यप्रद नाट्यांश के जरिये कॉलेज नियमों को रोचक तरीके से समझाया गया। ऊर्जावान नृत्य और मनमोहक गीतों की गूंज ने वातावरण को जीवंत कर दिया। सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा मिस फ्रेशर कॉन्टेस्ट, जिसमें नवप्रवेशी छात्राओं ने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन करते हुए रैम्प वॉक किया।

कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था से जुड़ना उनकी शिक्षा-यात्रा का महत्वपूर्ण अध्याय है। उन्होंने प्रेरणादायी शब्दों में छात्राओं से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में योगदान देने और सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एमसीएम हमेशा से प्रतिभाशाली छात्राओं को निखारने का मंच रहा है। आप स्वतंत्र सोच रखें, जिम्मेदारी निभाएं और सबसे पहले एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें।

Advertisement