मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर में पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

जीरकपुर, 11 अप्रैल (ट्रिन्यू) श्री खाटू श्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट, जीरकपुर द्वारा ग्रेस बेन क्यूट में एक सप्ताह तक चलने वाले पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन...
Advertisement

जीरकपुर, 11 अप्रैल (ट्रिन्यू)

श्री खाटू श्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट, जीरकपुर द्वारा ग्रेस बेन क्यूट में एक सप्ताह तक चलने वाले पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति और सेवा का अनूठा संगम बन गया है।

Advertisement

इस पावन अवसर पर वृंदावन से पधारे कल्पतरु सेवा संस्थान (ट्रस्ट) के संस्थापक और "धर्म रत्न" से अलंकृत स्वामी श्री बलरामाचार्य जी महाराज कथावाचक और यज्ञाचार्य की भूमिका निभा रहे हैं। महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे आरंभ होता है, जबकि श्याम संकीर्तन सायं 8:30 बजे शुरू होता है।

भजन प्रवाह का जिम्मा विकास अग्रवाल, ध्रुव सांवरिया, वैभव गर्ग, सुरेश मेहरा, संजय सांवरिया और शुभम बत्रा जैसे अनुभवी भजन गायकों ने संभाला हुआ है। आयोजन के सफल संचालन में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल, सचिव नितिन बेदी, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, मंच सचिव अजय गुप्ता सहित समर्पित कार्यकारिणी सदस्य तन-मन-धन से सेवा दे रहे हैं। सेवा ही सेवा ट्रस्ट पंचकूला, नारी शक्ति संगठन जीरकपुर व अन्य श्रद्धालु संगठन भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

श्री राकेश गोयल के अनुसार, प्रतिदिन भक्तगण पंच कुण्डीय महायज्ञ, श्रृंगारित श्री महालक्ष्मी प्रतिमा, बाबा की प्रचंड ज्योति, भव्य दरबार, छप्पन भोग, फूलों की होली, इत्र वर्षा और श्याम रसोई का आनंद ले रहे हैं। आयोजन का समापन 12 अप्रैल को होगा, जब परविंदर पलक (फतेहाबाद) और मोनू दुआ (चंडीगढ़) श्रद्धा-भाव से भजन प्रस्तुत करेंगे। आयोजन ने न केवल स्थानीय भक्तों को बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भी भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया है।

Advertisement
Show comments