मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र)
मानव आत्मबल और पुनर्निर्माण की भावना को उजागर करते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज सेक्टर 28 स्थित चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात की और प्रेरणादायक शब्दों से उनका हौसला बढ़ाया, जिससे वहां मौजूद मरीजों और स्टाफ दोनों भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की ट्रस्टी और गवर्निंग बोर्ड के सभी सदस्य, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, पंजाब किंग्स (आईपीएल टीम) एल सी गुप्ता, स्टेट कमिश्नर फ़ॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीस माधवी कटारिया भी उपस्थित रहे। चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की फाउंडर एवं सीईओ निक्की पी. कौर ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि यूटी प्रशासक का हमारे केंद्र में आना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। कटारिया ने सेंटर को ‘एक ऐसा पवित्र स्थान बताया जहां हार मानना कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने मरीजों की हिम्मत और आत्मबल की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक रिहैब प्रोग्राम नहीं, बल्कि आत्मिक शक्ति और जीवन की नई शुरुआत का उत्सव है। कार्यक्रम में फ्लोइंग कर्मा भारत का पहला ‘बैंड ऑन व्हील्स’ द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जो विशेष रूप से तैयार की गई थी। इसके साथ ही चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब पर एक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति भी दिखाई गई।