राज्यपाल कटारिया ने विक्रम बत्रा की याद में पौधारोपण मुहिम की शुरुआत की
चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)
कारगिल युद्ध के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 26वीं शहादत वर्षगांठ पर एक अनोखी पहल के तहत "एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम" अभियान का शुभारंभ चंडीगढ़ राजभवन में हुआ। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस हरित मुहिम की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया।
यह साप्ताहिक अभियान वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहीदों की स्मृति को जीवंत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देना है। इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल. बत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊंचाई प्रदान की।
समारोह में संगठन की चेयरपर्सन आशा जसवाल, अध्यक्ष अमित राणा, उपाध्यक्ष रविंद्र पठानिया, महासचिव सनि राजपूत सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।
वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने वर्षभर इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है, जिसके तहत हर सप्ताह एक पौधा शहीदों की याद में लगाया जाएगा। यह पहल न सिर्फ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देती है, बल्कि देश के वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का भावनात्मक माध्यम भी बन रही है।