मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने की सेवा, बांटा प्रसाद व मीठा जल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जून (हप्र) मानवता और धर्मनिरपेक्षता के आदर्शों की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की पुण्य स्मृति में मंगलवार को पंजाब राज भवन के प्रांगण के बाहर छबील...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जून (हप्र)

मानवता और धर्मनिरपेक्षता के आदर्शों की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की पुण्य स्मृति में मंगलवार को पंजाब राज भवन के प्रांगण के बाहर छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्वयं उपस्थित होकर सेवा में भाग लिया और राहगीरों को अपने हाथों से मीठा जल एवं चना प्रसाद बाँटा। यह आयोजन सामूहिक सद्भाव, आपसी सम्मान और समावेशिता के मूल्यों का प्रतीक रहा। पंजाब राज भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में भाग लिया।

Advertisement

Advertisement