मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

पंचकूला, 24 नवंबर (हप्र) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए। राज्यपाल ने गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इसमें उद्योग, नौकरशाही,...
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 24 नवंबर (हप्र)

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए। राज्यपाल ने गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इसमें उद्योग, नौकरशाही, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों सहित 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार योगेन्द्र शर्मा, डा. सुनील शर्मा, हरजोत सिंहं, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को प्रदान किए गये। प्रतियोगिता में रनर अप भावमित टाइगर, कर्ण कक्कड़, आईपीएस नौनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, जस्टिस अरुण मोंगा रहे। महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राइज प्रदान किए गए। इसी प्रकार टीम इवेंट में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लाम्बा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता एवं आईएएस कुन्दन तथा अंकुश गर्ग व अमित सैनी विजेता रहे। सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, आोलम्पियन अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शूटिंग टीम अंकुश भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments