कृषि उपमंडल कार्यालय को एचएमटी एप्पल मंडी में शिफ्ट करे सरकार : विजय बंसल
किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार के दावों की पोल खुद कृषि विपणन बोर्ड ने पिंजौर में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण न कर खोल कर रख दी है। यह आरोप...
किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार के दावों की पोल खुद कृषि विपणन बोर्ड ने पिंजौर में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण न कर खोल कर रख दी है। यह आरोप शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेश के वरिष्ठ उप प्रधान विजय बंसल ने लगाये। किसानों के समक्ष उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कृषि मंत्री को ज्ञापन भेज कर पिंजौर उपमंडल कृषि कार्यालय एवं अनुसूचित जाति किसान प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण तुरंत करने और भवन निर्माण होने तक कार्यालय को एचएमटी स्थित आधुनिक एप्पल मंडी में शिफ्ट करने की मांग की।
गौरतलब है कि पिंजौर ब्लॉक, मोरनी ब्लॉक, बरवाला ब्लॉक और रायपुर रानी ब्लॉक के किसानों की सुविधा के लिए सन् 1985 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने पिंजौर गार्डन के सामने लगभग एक एकड़ भूमि पर कृषि उपमंडल कार्यालय का निर्माण करवाया था। लेकिन वर्ष 2019 में यहां पर कृषि उपमंडल कार्यालय और इसी परिसर में अनुसूचित जाति के किसानों का प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी और उपमंडल कार्यालय भवन को तोड़कर कार्यालय को अस्थाई तौर पर हिमाचल के बॉर्डर के साथ कालका के टिपरा में एक प्राइवेट भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। वहां पहुंचने के लिए किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंसल ने मांग की है कि भवन निर्माण होने तक उप मंडल कार्यालय को एचएमटी एप्पल मंडी में शिफ्ट किया जाए।

