मोरनी आपदा पर विशेष बजट जारी करे सरकार: विजय बंसल
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विजय बंसल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेजकर मोरनी, पिंजौर और कालका के अर्ध पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष बजट प्रावधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिवालिक विकास बोर्ड और डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से त्वरित राहत और स्थायी प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बंसल ने चेतावनी दी कि यदि रिटेनिंग वॉल, ड्रेनेज सिस्टम और संवेदनशील स्थानों पर डंगे नहीं बनाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि इस बार कई मकान, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में रिपेयर कार्य मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक खर्चीले होते हैं, इसलिए पर्याप्त बजट और प्रभावितों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।