बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, मृतकों के परिजनों को नौकरी दे सरकार : एनके शर्मा
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पंजाब सरकार से बाढ़ की चपेट में आने से मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। एनके शर्मा ने बृहस्पतिवार को बटौली में पशुओं का बाड़ा गिरने से मारे गए पशुपालक जसवीर सिंह के घर का दौरा किया और परिजनों को सांत्वना दी। डेराबस्सी हलके में अब तक दो किसानों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के घर गिर चुके हैं।
एनके शर्मा ने आज बटौली के अलावा सरसीणी, साधांपुर, आलमगीर, खजूरमंडी, टिवाणा, डंगडहरा आदि का दौरा कर जलभराव का जायजा लिया। उक्त गांवों में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि बारिश के कारण उनकी फसलें तबाह हो चुकी हैं। कई लोगों के घरों में पशुओं के लिए बनाए गए कमरे ढह चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी मदद उन तक नहीं पहुंची है।
एनके शर्मा ने कहा कि उक्त गांवों में लोगों के घरों तथा खेतों में पानी भरा हुआ है। यहां बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसके बावजूद सरकार की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की राहत का ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां दो किसानों की मौत हो चुकी है। एक दर्जन से अधिक लोगों के घर गिर चुके हैं। सरकार को चाहिए कि वह बिना देरी मृतकों के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी प्रदान करे। जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए। पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा तथा राहत दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।