गरीबों को प्लाट अलॉट करे सरकार : बंसल
कालका विधानसभा क्षेत्र के पिंजौर, मोरनी और रायतन क्षेत्र में सैकड़ों बीपीएल परिवार आज भी 100 गज के प्लॉट मिलने की राह ताक रहे हैं। शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीबों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने की घोषणा की है, लेकिन यहां तो अभी तक वर्ष 2009 में तत्कालीन सरकार द्वारा घोषित योजना के भी प्लाट लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। बंसल ने कहा कि प्लॉट से वंचित गरीबों ने प्लॉट दिलाने के लिए कई बार मुख्यमंत्री, मंत्री, पंचायत एवं शहरी विकास उच्च अधिकारियों, जिला अधिकारियों को ज्ञापन दिए लेकिन आज तक प्लॉट आवंटित नहीं किए गए। बंसल ने कहा कि इतना ही नहीं उन्होंने इस विषय पर आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा था, लेकिन एक वर्ष बाद भी आज तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कालका विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिला पंचकूला के ग्रामीण गरीबों को प्लॉट आवंटित करने की मांग की है।