मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
कालका (पंचकूला), 3 जून (हप्र)
भाजपा राज में कालका बेहाल है, जनता त्रस्त है और शासन से लेकर प्रशासन गुमशुदा है। यही संदेश लेकर पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी मंगलवार को एक बार फिर जनता की आवाज बनकर सामने आए। कालका में आयोजित एक विशेष पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास से जनता ने भाजपा को विधानसभा से लेकर केंद्र तक सत्ता सौंपी, आज वही जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कालका विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का वह क्षेत्र बनता जा रहा है जहां सरकार नाम की कोई चीज़ मौजूद नहीं है। बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक आम लोगों को नसीब नहीं हो रही हैं। बेरोजगारी और नशा विकराल रूप ले चुके हैं, और सड़कों से लेकर प्रशासन तक हर जगह बदइंतजामी का बोलबाला है। चौधरी ने सवाल उठाया कि जब सत्ता के हर स्तर पर भाजपा का कब्जा है, तो फिर जनता को राहत क्यों नहीं मिल रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही लोगों की सुध नहीं ली, तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जब वे विधायक थे, तब भाजपा यह कहकर बचती थी कि विधायक विपक्षी पार्टी से हैं। इसलिए काम रुक रहे हैं। अब तो विधायक भी भाजपा का है, बीजेपी समर्थित सांसद है, केंद्र और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है । फिर भी काम क्यों नहीं हो रहे। कालका विधानसभा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। कालका शहर के कई हिस्सों में पानी सप्लाई बेहद अनियमित है। महिलाएं सुबह से बर्तनों के साथ टैंकरों का इंतज़ार करती हैं। कालका गांधी चौक पर रोजाना घंटों लंबा ट्रैफिक जाम आम हो गया है। लोग सड़क पर फंसे मिलते हैं। इस मौके पर अजय सिंगला, सुशील गर्ग, सुनील शाम, पूर्व पार्षद हरभजन सिंह, अशोक बाढ़, रामपाल खेड़ावाली सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।