सरकार को जनता की चिंता नहीं : बंसल
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार को जनता की भागीदारी के बिना सत्ता मिलती है, वह लोगों की समस्याओं को कभी गंभीरता से नहीं लेती। यही कारण है कि...
Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार को जनता की भागीदारी के बिना सत्ता मिलती है, वह लोगों की समस्याओं को कभी गंभीरता से नहीं लेती। यही कारण है कि आज आमजन के काम अटके पड़े हैं और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
बंसल ने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी ने 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनकर देश को नई दिशा दी थी, उसी तरह आज भी युवाओं की ऊर्जा और नई सोच की जरूरत है। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि भारत हर देश से बेहतर संबंध चाहता है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा गलत हरकतों में लगा रहता है।
Advertisement
उन्होंने वोटर लिस्ट गायब होने के मामले पर भी केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि राहुल गांधी यह मुद्दा पहले ही उठा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली।
Advertisement
×