मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी अस्पताल 8 बजे ही खुलेंगे, सिर्फ कार्यालय का समय सुबह 9 से : सिविल सर्जन

मोहाली, 16 जुलाई (निस) जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय 17 जुलाई से सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 5 बजे बंद होंगे। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन महेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के...
Advertisement

मोहाली, 16 जुलाई (निस)

जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय 17 जुलाई से सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 5 बजे बंद होंगे। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन महेश कुमार आहूजा ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार उक्त समय सारिणी केवल कार्यालयों पर लागू है, जबकि जिले के सरकारी अस्पताल पहले की तरह सुबह 8 बजे ही खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे । उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन अस्पतालों में जिला अस्पताल मोहाली, उप-मंडल अस्पताल खरड़ और डेराबस्सी और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-केंद्र, आम आदमी क्लिनिक, ई-अस्पताल आदि शामिल हैं। इनका समय पहले की तरह सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेंगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अस्पतालकार्यालयखुलेंगेसरकारीसर्जनसिर्फसिविल
Show comments