पंचकूला वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने में सरकार विफल : ओपी सिहाग
जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित जिमखाना कलब में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला पंचकूला के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल...
Advertisement
जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित जिमखाना कलब में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला पंचकूला के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों से पंचकूला हर मामले में पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्चने के बावजूद पंचकूला, कालका, पिंजौर के शहरी क्षेत्रों में या पूरे जिले में विकास के नाम पर टूटी हुई सड़कें, अवैध कब्जों की भरमार, जगह-जगह प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को समेटे गन्दगी के ढेर उनमें मुंह मारते आवारा पशु और कुत्ते, शहर एवं जिले की हर सडक़ के किनारे तथा खाली प्लॉटों में उगी हुई कांग्रेस घास एवं भांग के पौधे दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला जो प्रदेश की डीम्ड राजधानी है केवल सरकार के कार्यों एवं नई योजनाओं की प्रयोगशाला बन कर रह गया है। यहां हर दूसरे या तीसरे दिन सरकार के मुखिया से लेकर मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी या अन्य वीवीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसकी वज़ह विभिन्न थानों में तैनात पुलिस स्टाफ को उनकी सुरक्षा हेतू प्रोटोकोल के हिसाब से ड्यूटी देनी पड़ती है जिससे वो अपने अधीन जो कानून व्यवस्था का कार्य है उसको सही तरीके से नहीं कर पाते इस वज़ह से चोरियां, चेन स्नैचिंग, लूटपाट, नशे की बिक्री, गुंडागर्दी, मारपीट, हत्या आदि की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। सिहाग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पंचकूला में पुलिस बल को ज्यादा सुदृढ़ बनाने के लिए ज्यादा पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा पुलिस की नफरी भी बढ़ाई जाए।
Advertisement
Advertisement