सड़क पर कीचड़ से फिसली सरकारी बस, हादसा टला
क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बरसात के कारण क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों से मलबा गिरने और भूस्खलन की घटनाओं से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं, जिसके चलते परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। धारला पंचायत के गडयो गांव में जगपाल सिंह के मकान में दरार आने के बाद पूरा परिवार बेघर हो गया और उन्हें पड़ोसियों के घर आश्रय लेना पड़ा। पंचायत के सरपंच मनोज कुमार ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन से तत्काल मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि किसान जगपाल सिंह गरीब है और ऐसे में उसका घर भी गिरने की कगार पर है। उसे जिला प्रशासन मौका करके तुरंत राहत उपलब्ध करवाए। लगातार बढ़ रहे बरसाती पानी से गांव तक पहुंचने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। छामला गांव में उफान पर आई नदी ने बिजली के पोल तहस-नहस कर दिए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। थापली पंचायत में भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है क्योंकि ट्यूबवेल की तारें और पोल टूट चुके हैं। खरूणी गांव में पंजाब के समाजसेवी जगजीत सिंह द्वारा करीब एक करोड़ की लागत से बनवाया गया लोहे का पुल भी तेज बहाव में बह गया, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है।