प्रोजेक्ट ' आशाएं' के तहत गोपाल मूर्ति फाउंडेशन करेगी उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित
चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में गोपाल मूर्ति फाउंडेशन इकाई आशाएं द्वारा 2 सितंबर को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। संयोजक डॉ पुनीत बेदी ने बताया कि प्रख्यात शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 के ऑडिटोरियम में होगा। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष प्रियंका पूनिया ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर, पंचकूला सुशील सरवान इसमें मुख्य अतिथि होंगे जबकि एसडीएम ममता शर्मा अध्यक्षता करेंगी। अष्टावक्र के हेड डॉ. पारस पराशर कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे।
समारोह में क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें प्राइमरी स्कूल, सेक्टर 17 के नरिंद्र वर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल, सेक्टर 17 के रामफल शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल, फतेहपुर के अरविंद्र कुमार, पॉलीटेक्निक कॉलेज की अंजलि मलिक, सौपींस स्कूल, सेक्टर 9 की पूनम कालरा, पॉलीटेक्निक कॉलेज में एमएलटी के हैड राहुल जांगडा, स्काई वर्ल्ड स्कूल की शिम्पी शर्मा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल-बुढनपुर के अशोक कुमार, गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 26 की प्रिया को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा शामिल है। इस समारोह में प्रशासन के अधिकारी , गैर सरकारी संगठन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।