शिक्षा व्यवस्था में गुड गवर्नेंस की जरूरत : जितेंद्र पाल
चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें हायर एजुकेशन विभाग के अधिकारी एवं डीपीई हर सुरेंद्र सिंह बराड़ भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार, गुड गवर्नेंस और बेहतर सिस्टम को लागू करने पर चर्चा करना था।
मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों और कक्षाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण और उनके जीवन के लक्ष्यों को तय करने की प्रक्रिया भी है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा के क्षेत्र में गुड गवर्नेंस यानी पारदर्शिता, जवाबदेही और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इससे न केवल पारदर्शिता और समय की बचत होगी बल्कि शिक्षा विभाग के कामकाज में आधुनिकता और प्रभावशीलता भी आएगी। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में चंडीगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को पूरे देश में एक मॉडल के रूप में स्थापित
किया जाएगा।