Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोल्डन सैंड सोसाइटी में रौनक, दिवाली मेले में उमड़ी भीड़

n 50 से ज़्यादा स्टॉल्स और 110 इनाम बने आकर्षण का केंद्र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर की गोल्डन सैंड सोसाइटी में दीवाली मेले का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि संजीव खन्ना। -हप्र
Advertisement

ज़ीरकपुर के ढकोली क्षेत्र स्थित ओल्ड कालका रोड पर गोल्डन सैंड सोसाइटी में रविवार को वार्षिक बंपर दिवाली मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में न सिर्फ सोसाइटी के निवासी बल्कि आसपास की अन्य सोसाइटियों के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रंग-बिरंगी लाइटों, संगीत, तम्बोला गेम्स और आकर्षक सजावट से सजी सोसाइटी में शाम का नज़ारा देखते ही बनता था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव खन्ना द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि गोल्डन सैंड सोसाइटी में हर वर्ष दिवाली से पहले इस मेले का आयोजन किया जाता है ताकि सोसाइटीवासियों को उत्सव का आनंद घर के पास ही मिल सके। मेले में 50 से ज़्यादा स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें घरेलू सामान, हस्तशिल्प, कपड़े, खिलौने और सजावटी वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं। खास बात यह रही कि सभी स्टॉल्स पर सामान रियायती दरों पर उपलब्ध था, जिससे लोगों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं के लिए आयोजित तम्बोला गेम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि बच्चों के लिए विशेष फन गेम्स ज़ोन बनाया गया था। कार्यक्रम में 110 से अधिक लकी ड्रॉ पुरस्कार दिए गए, जिनमें प्रमुख इनाम 32 इंच का स्मार्ट टीवी रहा। पुरस्कार वितरण के दौरान माहौल में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। संजीव खन्ना ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी की आर.डब्ल्यू.ए. टीम का अहम योगदान रहा। उन्होंने विशेष रूप से एस.बी. शर्मा, रेनू खन्ना, इंदु, राकेश अरोड़ा, मीनाक्षी, दीपक सेठी, प्रनीत विग, साहिल, रजत गुप्ता, राज कम्बले और अक्षिता के प्रयासों की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
×