Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंटरमीडिएट छात्रों के लिए सुनहरा मौका, टेकबी पहल से पढ़ाई और नौकरी एक साथ

एचसीएलटेक का ‘अर्न वाइल यू लर्न’ मॉडल, जेनरेटिव एआई और साइबरसिक्योरिटी में मिलेगा प्रशिक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आईटी सेक्टर में युवाओं को वैश्विक करियर की राह पर ले जाने के लिए एचसीएलटेक ने अपनी महत्वाकांक्षी टेकबी पहल को और सशक्त किया है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुबरामन बालासुब्रमण्यम के अनुसार, यह कार्यक्रम खास तौर पर 10+2 (इंटरमीडिएट) छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें “अर्न वाइल यू लर्न” यानी सीखते-सीखते कमाने का अनूठा मॉडल शामिल है।

उन्होंने बताया कि टेकबी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंडस्ट्री-रेलेवेंट स्किल्स उपलब्ध कराना और उन्हें उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का अवसर देना है। इस पहल के अंतर्गत अब जेनरेटिव एआई और साइबरसिक्योरिटी जैसे उभरते क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है, जिसे देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से तैयार किया गया है।

Advertisement

बालासुब्रमण्यम ने कहा कि टेकबी से निकलने वाले छात्र आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और उन्नत तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। एचसीएलटेक के फॉर्च्यून 500 क्लाइंट्स को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को न केवल भविष्य की तकनीकों के अनुरूप तैयार करता है, बल्कि उन्हें पढ़ाई के साथ करियर की शुरुआत करने का मौका भी देता है।

इस पहल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रशिक्षण के शुरुआती चरण से ही छात्रों को स्टाइपेंड मिलता है। इससे वे पढ़ाई करते हुए कुछ ही महीनों में अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में हाथ बंटा सकते हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि टेकबी खासकर ग्रामीण और छोटे कस्बों के युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जहां अक्सर उच्च शिक्षा और रोजगार दोनों की सीमित संभावनाएं होती हैं। यह पहल ऐसे छात्रों के लिए तकनीकी करियर की नई उड़ान साबित हो सकती है।

Advertisement
×