सुनहरी रोशनी बनी बच्चों की हिम्मत का प्रतीक
इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर एक्सेस लाइफ एनजीओ और नेक्सस एलांटे मॉल ने मिलकर विशेष पहल की। मॉल परिसर में बने ‘आई लव चंडीगढ़’ चिन्ह को सुनहरी रोशनी से सजाया गया, जो कैंसर से जूझ रहे बच्चों...
Advertisement
इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर एक्सेस लाइफ एनजीओ और नेक्सस एलांटे मॉल ने मिलकर विशेष पहल की। मॉल परिसर में बने ‘आई लव चंडीगढ़’ चिन्ह को सुनहरी रोशनी से सजाया गया, जो कैंसर से जूझ रहे बच्चों की हिम्मत और संघर्ष का प्रतीक बना। यह रोशनी रविवार तक चमकती रहेगी। कार्यक्रम में इलाजरत बच्चे, उनके माता-पिता, स्वयंसेवक और स्टाफ मौजूद रहे। एक्सेस लाइफ एचबीएस फाउंडेशन सेंटर, चंडीगढ़ की सेंटर मैनेजर ईशा नेहरू ने कहा कि एलांटे मॉल ने हमारे संदेश को खूबसूरती से उजागर किया। यह अनुभव बहादुर बच्चों और उनके परिवारों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। साल 2022 से सक्रिय एक्सेस लाइफ सेंटर अब तक 110 से अधिक परिवारों को सुरक्षित और सहयोगी घर उपलब्ध करा चुका है।
Advertisement
Advertisement