बुजुर्ग महिला के गले से काटा सोने का कंगन
जीरकपुर, 7 मई (हप्र)। मोतिया सिटी निवासी मधु शर्मा (67) ने बताया कि सुबह वह सोलन में रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। वह कॉस्मो मॉल के पास बस स्टॉप की ओर जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की...
Advertisement
जीरकपुर, 7 मई (हप्र)।
Advertisement
मोतिया सिटी निवासी मधु शर्मा (67) ने बताया कि सुबह वह सोलन में रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। वह कॉस्मो मॉल के पास बस स्टॉप की ओर जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार उसके पास आकर रुकी, जिसे एक पुरुष चला रहा था और पीछे की सीट पर दो महिलाएं बैठी थीं। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि वे उसे जानते हैं और उसे गले लगाने ही उसे कार में खींच लिया।
Advertisement
×