मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गो ग्रीन विद रायन : रायन इंटरनेशनल स्कूल की पर्यावरण संरक्षण की पहल

रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने ‘गो ग्रीन विद रायन’ अभियान के तहत 250 से अधिक औषधीय और फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। स्कूल के अध्यक्ष डॉ. ए. एफ. पिंटो के मार्गदर्शन में आयोजित इस...
चंडीगढ़ के रायन इंटरनेशनल स्कूल ने ‘गो ग्रीन’ अभियान के तहत 250 औषधीय पौधे रोपे। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने ‘गो ग्रीन विद रायन’ अभियान के तहत 250 से अधिक औषधीय और फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। स्कूल के अध्यक्ष डॉ. ए. एफ. पिंटो के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने स्कूल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे वितरित किए, ताकि वे अपने घरों व सोसायटियों में भी हरियाली बढ़ा सकें।

Advertisement

अभियान के दौरान छात्रों ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पौधों के औषधीय महत्व के प्रति जागरूक भी किया।

यह पहल नगर निगम मोहाली, स्थानीय आरडब्ल्यूए और पर्यावरण संगठनों के सहयोग से संपन्न हुई। रायन स्कूल की यह हरित पहल छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का सशक्त उदाहरण बनी।

Advertisement