मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 फरवरी (हप्र)चंडीगढ़ गर्ल्स स्टेट फुटबॉल (लीग) चैम्पियनशिप 2024-25 फॉर केबी मलिक मैमोरियल ट्रॉफी में गर्वमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-22 ने दोहरा खिताब हासिल किया। वे पहले अंडर-15 कैटेगरी में जीतीं और फिर अंडर-13 कैटेगरी में भी उन्हें शीर्ष स्थान मिला। अंतिम लीग मैच में उन्होंने सेंट स्टीफंस-45 को हराया। सेक्टर-46, फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए अंतिम लीग मैच में जीएमएसएसएस-22 ने आक्रामक शुरुआत की और वे पहले मिनट से गोल का प्रयास किया। सेंट स्टीफंस-45 के खिलाफ दिव्यांशी ने 9वें मिनट में टीम का खाता खोला और फिर 15वें मिनट में पूनम चौहान ने दूसरी सफलता दिलाई। जीएमएसएसएस-22 को सिमरन ने 21वें मिनट में जीत के करीब पहुंचाया और 23वें मिनट में दिव्यांशी ने गोल का डबल लगाकर स्कोर 4-0 कर दिया। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में दोनों ओर से अच्छा गेम देखने को मिला और जीएमएसएसएस-22 ने मैच 4-0 से अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में वेलॉसिटी एफसी को जीत मिली। उन्होंने भवन विद्यालय को 3-0 से मात दी। वेलॉसिटी एफसी के लिए शिवानी ने चौथे मिनट में पहला गोल किया और 8वें मिनट में समृद्धि ने स्कोर 2-0 कर दिया। हाफ टाइम तक वेलॉसिटी एफसी 2-0 से लीड पर थी। शिवानी ने 35वें मिनट में गोल का डबल लगाया और टीम को 3-0 से जीत दिला दी।अंडर-13 गर्ल्स के पॉइंट्स टेबल में जीएमएसएसएस-22 को शीर्ष स्थान मिला। उन्होंने 33 अंक के साथ खिताब जीता, जबकि जीएमएसएसएस-21 की टीम 21 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही। सेंट स्टीफंस-45 के भी बराबर अंक थे, लेकिन वे गोल एवरेज में पिछड़कर तीसरे पायदान पर रहे। जीएमएचएस आरसी-1 धनास को चौथा स्थान मिला और वेलॉसिटी एफसी को 5वां स्थान मिला। भवन विद्यालय को छठा स्थान मिला।