गमाडा क्लियरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए कल लगाएगा विशेष कैंप
आम जनता और स्टेकहोल्डर्स की सुविधा के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) 13 सितंबर यानी शनिवार को एक दिवसीय विशेष कैंप लगाएगा। कैंप सुबह 9 बजे से पुड्डा भवन एसएएस नगर की दूसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में लगेगा। कैंप में अलॉटियों, प्रमोटरों और डेवलपरों को विभिन्न प्रकार के क्लियरेंस सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। गमाडा के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल (आईएएस) ने बताया कि अथॉरिटी द्वारा आम लोगों को कन्वेयंस डीड, नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी ट्रांसफर और बिक्री की अनुमति, बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं दी जाती हैं। इसी तरह, परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न क्लियरेंस प्रमोटरों और डिवेलपरों को उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सेवाओं को समयबद्ध और बिना किसी रुकावट के प्रदान करने के लिए अथॉरिटी लगातार कदम उठा रही है।