Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गमाडा नये सेक्टरों में ग्रिड-पैटर्न सड़क निर्माण के लिए करेगा जमीन अधिग्रहण

धारा 4 के तहत जल्द ही जारी किए जाएंगे नोटिस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

कुलदीप सिंह/ निस

Advertisement

मोहाली, 18 अप्रैल

ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) मोहाली के नए विकसित हो रहे सेक्टरों में क्षैतिज (हौरीजेंटल) और ऊर्ध्वाधर (वर्टिकल) ग्रिड के तहत सड़कों के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने जा रही है। यह प्रक्रिया ग्रिड मॉडल पर आधारित होगी। इस कदम का उद्देश्य योजनाबद्ध शहरी विकास को बढ़ावा देना, कनेक्टिविटी सुधारना और आवासीय ढांचे को मज़बूत करना है। काबिलेगर है कि चंडीगढ़ और मोहाली के मौजूदा सेक्टरों का विकास पहले से ही ग्रिड लेआउट के आधार पर किया गया था। जब चंडीगढ़ की मूल रूप से योजना बनाई गई और बाद में मोहाली का विकास हुआ, तब आपसी संपर्क वाली सड़कें भी इसी ग्रिड पैटर्न पर बनाई गई थीं।अब गमाडा का ध्यान नए सेक्टरों (सेक्टर 93 से लेकर 114 तक) ग्रिड अनुसार सड़कें बनाने पर केंद्रित है, जो रेलवे लाइन की सीमा के अंदर आते हैं। इन सेक्टरों में भी सड़कों का निर्माण ग्रिड लेआउट के अनुसार ही किया जाएगा ताकि शहरी नियोजन में निरंतरता बनी रहे।गमाडा के सूत्रों के अनुसार, ज़मीन अधिग्रहण अधिनियम की धारा 4 के तहत नोटिस जल्द ही जारी किए जाएंगे। यह धारा सरकार या संबंधित प्राधिकरण को सार्वजनिक उपयोग के लिए ज़मीन अधिग्रहण की अनुमति देती है। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है।गमाडा को उम्मीद है कि इस पहल के माध्यम से योजनाबद्ध विकास, बेहतर परिवहन अवसंरचना और नए सेक्टरों में तेज़ी से आवासीय वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।फोटो कैप्शन: मोहाली के नए सेक्टरों का नक्शा जहां ग्रिड पैटर्न में सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहित की जानी है।

Advertisement
×