गमाडा ने दिया झंजेड़ी के पास 30 एकड़ जमीन देने का भरोसा : मेयर
मोहाली, 8 जुलाई (निस)
मोहाली शहर में कचरे की प्रोसेसिंग और बढ़ती गंदगी को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने आज ग्रेटर मोहाली एरिया डवेलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के मुख्य प्रशासक विशेष सरंगल से विशेष मुलाकात की। मेयर ने गमाडा अधिकारी को एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें मोहाली शहर के फेज-5 स्थित आरएमसी प्वाइंट और फेज-11 के पास रेलवे लाइन के नजदीक स्थित गारबेज प्रोसेसिंग यूनिटों को शहर के बाहर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई। मेयर ने बताया कि ये दोनों प्लांट रिहायशी इलाकों के बेहद करीब स्थित हैं, जिससे यहां के निवासी लंबे समय से दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं। लोगों की निजी जिंदगी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और कई परिवार इलाका छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम को लगातार इन इलाकों से शिकायतें मिल रही हैं और स्थानीय पार्षदों और निवासियों का विरोध बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इन प्रोसेसिंग प्वाइंट्स को शहर से बाहर स्थानांतरित करना बेहद जरूरी हो गया है।