पंजाब विवि में ग्लोबल न्यूरोसाइंस प्रोग्राम का शुभारंभ
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आज से एक सप्ताह का जीआईएएन (ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ अकैडमिक नेटवर्क्स) कोर्स आरंभ हुआ। यह कोर्स 17 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्ज़ाइमर, पार्किंसन और हंटिंगटन जैसे न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों की आणविक (मॉलिक्यूलर) समझ विकसित करना...
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आज से एक सप्ताह का जीआईएएन (ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ अकैडमिक नेटवर्क्स) कोर्स आरंभ हुआ। यह कोर्स 17 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्ज़ाइमर, पार्किंसन और हंटिंगटन जैसे न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों की आणविक (मॉलिक्यूलर) समझ विकसित करना और दवा विकास की आधुनिक रणनीतियों पर फोकस करना है। यह कोर्स पीआई-राही और सीआरआईकेसी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ. नीलिमा मिश्रा, निदेशक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (नोएडा) रहीं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत वैज्ञानिक शिक्षण को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की सराहना की और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से निपटने के लिए ट्रांसलेशनल व सहयोगी शोध की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रो. योजना रावत, डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन, और प्रो. मीनाक्षी गोयल, निदेशक, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और अंतःविषयक शोध को वैज्ञानिक क्षमता निर्माण का आधार बताया।