नए आइडियाज से मुद्रण को दें नया रंगरूप : नागर
चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू) हरियाणा के मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को यहां हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री नागर ने...
Advertisement
चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को यहां हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री नागर ने विभाग के अधिकारियों को मुद्रण एवं स्टेशनरी के क्षेत्र में नई तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विभाग की खाली पड़ी ज़मीन को उपयोग में लाने का भी आह्वान किया। नागर ने विभाग को नए आइडियाज़ अपनाकर मुद्रण को नया रूप और रंग देने के लिए कहा। मुद्रण और स्टेशनरी विभाग इस समय सेक्टर 6 पंचकूला से हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए 30 भिन्न-भिन्न तरह की स्टेशनरी सामग्री का उत्पादन कर रहा है।
Advertisement
Advertisement