बंटवारे में जो शरणार्थी बन कर आये, पुरुषार्थी बन बनाई पहचान घनश्याम दास
पंचकूला विधानसभा प्रभारी और यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शनिवार को आयोजित बैठक में कहा कि 1947 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मध्य हुए विभाजन के पश्चात् उत्पन्न अफरातफरी के माहौल में अपना घर, व्यापार, खेत, खलिहान छोड़ पाकिस्तान से पलायन कर हिन्दुस्तान में शरणार्थी बन कर आने वालों ने पुरुषार्थी बनकर देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, समाजसेवी आरपी मल्होत्रा सहित प्रदेश, जिला एवं मंडलों के पदाधिकारी, पार्षद उपस्थित रहे। घनश्याम दास ने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में विभाजन की विभीषिका -स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन करेगी, यह कार्यक्रम पंचनद शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा जिसके लिए पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच के अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन (फोरा) के प्रधान आरपी मल्होत्रा को जि़म्मेदारी दी गयी है।
घनश्याम दास ने कहा, आगामी 10, 11 और 12 अगस्त को जि़ले के सभी नौ मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी साथ ही 14 अगस्त को फरीदाबाद में विभाजन की विभीषका - स्मृति दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा, शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम की तैयारियों में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ लगे हुए हैं।
फोटो- पंचकूला में शनिवार को भाजपा जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा । -हप्र