Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पटियाला में घग्गर नदी खतरे के निशान पर

लगातार बारिश के चलते सोमवार को पटियाला जिले के भंखरपुर इलाके के पास घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजपुरा उपमंडल के घनौर और सनौर विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों के लिए चेतावनी जारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लगातार बारिश के चलते सोमवार को पटियाला जिले के भंखरपुर इलाके के पास घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजपुरा उपमंडल के घनौर और सनौर विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। राजपुरा के एसडीएम अविकेश गुप्ता ने ऊंटसर, नन्हेड़ी, संजारपुर, लछरु, कमलपुर, रामपुर, सौंता, मारू और चमरू गांवों के निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह, भस्मरा, जलालखेड़ी, राजूखेड़ी, हडाना, पूर, धरमेरी, उल्टपुर और सिरकपरा गांवों को भी अलर्ट किया गया है। पटियाला की डीसी डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि केवल घग्गर ही नहीं, बल्कि गंगरी, मारकंडा और अन्य नाले, तालाब भी उफान पर हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अस्थायी रास्तों, खासकर नदी किनारे बने मार्गों का इस्तेमाल न करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Advertisement
Advertisement
×